भारत में अपनी मौजूदगी का विस्तार करे बोइंगः पीयूष गोयल

WhatsApp Channel Join Now
भारत में अपनी मौजूदगी का विस्तार करे बोइंगः पीयूष गोयल


नई दिल्ली, 04 मई (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वह अमेरिकी विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग की भारत में बढ़ी हुई मौजूदगी देखना चाहते हैं। वाणिज्य मंत्री ने भरोसा जताया कि अमेरिका की कुछ अन्य बड़ी कंपनियां भी भारतीय फर्मों के साथ इसी तरह मिलकर काम करेंगी।

पीयूष गोयल ने गुरुवार को यहां भारत-अमेरिका साझेदारी पर आयोजित अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स इन इंडिया (एमचैम) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। वाणिज्य मंत्री ने कहा कि बोइंग को हाल ही में टाटा समूह से बड़ा ऑर्डर मिला है। गोयल ने कहा कि मेरी समझ में इसी तरह के कुछ और ऑर्डर भी आने वाले हैं। मैं भारत में बोइंग की मौजूदगी में विस्तार देखना चाहता हूं। मेरी इच्छा है कि आप अपना स्थानीय आपूर्ति शृंखला बढ़ाने के साथ यहां मरम्मत, रखरखाव एवं परिचालन (एमआरओ) की अधिक गतिविधियां करें।

वाणिज्य मंत्री ने दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार की वृद्धि की रफ्तार अच्छी होने का जिक्र करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका इस व्यापार को वर्ष 2030 तक चार गुना कर 500 अरब डॉलर तक ले जाने की कोशिश में हैं। गोयल ने भारतीय मूल के अजय बंगा के विश्व बैंक का अगला अध्यक्ष नियुक्त होने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि वह विश्व बैंक के कामकाज में विकासशील देशों का भी नजरिया आत्मसात करने में सफल रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका की बहुराष्ट्रीय विमान निर्माता कंपनी बोइंग को टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया (एआई) से विमानों की आपूर्ति का एक बड़ा ठेका मिला है। एयर इंडिया ने गत फरवरी में कहा था कि वह बोइंग और एयरबस से कुल 470 विमानों की खरीद करेगी। इस सौदे का कुल मूल्य 80 अरब डॉलर होने का अनुमान है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story