वैश्विक दबाव से 'लहूलुहान' हुआ घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट

WhatsApp Channel Join Now
वैश्विक दबाव से 'लहूलुहान' हुआ घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट


- निवेशकों को 1 दिन में 15.50 लाख करोड़ की लगी चपत

- इंट्रा-डे में सेंसेक्स 2,686 अंक और निफ्टी 824 अंक टूटे

नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। मध्य एशिया में तनाव और अमेरिका में बंदी की आशंका की वजह से सोमवार को दुनिया भर के शेयर बाजार में कोहराम मचा रहा। इसी वजह से घरेलू शेयर बाजार के दलाल स्ट्रीट में हड़कंप की स्थिति बनी रही। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 2.74 प्रतिशत और निफ्टी 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। आज बाजार में आई मजबूती कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में साढ़े पंद्रह लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी आ गई।

आज के कारोबार के दौरान बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। कैपिटल गुड्स, यूटिलिटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स 4 प्रतिशत से ज्यादा टूट कर बंद हुए। इसी तरह आईटी, बैंकिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में भी लगातार बिकवाली होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज जोरदार दबाव के हालात बने रहे, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.60 प्रतिशत टूट कर बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 4.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 441.66 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 457.16 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 15.50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,189 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 671 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 3,407 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 111 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,401 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 192 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,209 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 2 शेयर बढ़त के साथ और 28 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 4 शेयर हरे निशान में और 46 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 2,393.76 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 78,588.19 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 1,200 अंक की रिकवरी करके 79,780.61 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद मंदड़ियों ने एक बार फिर बाजार में अपना दबाव बना दिया, जिसकी वजह से दोपहर 11 के बाद ये सूचकांक 2,686.09 अंक लुढ़क कर आज के सबसे निचले स्तर 78,295.86 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि इस सूचकांक की चाल में ज्यादा परिवर्तन नहीं हो सका। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स निचले स्तर से 450 अंक से अधिक की रिकवरी करके 2,222.55 अंक की गिरावट के साथ 78,759.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 414.85 अंक टूट कर 24,302.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के कुछ देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक करीब 50 अंक की रिकवरी करके 24,350.05 अंक तक पहुंचा। इसके बाद चौतरफा बिकवाली शुरू हो जाने के कारण दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 824 अंक की गिरावट के साथ 23,893.70 अंक तक गिर गया। हालांकि, इसके बाद खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश की, जिसकी वजह से निफ्टी निचले स्तर से करीब 162 अंक की रिकवरी करके 662.10 अंक की कमजोरी के साथ 24,055.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.87 प्रतिशत, नेस्ले 0.63 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 0.49 प्रतिशत और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स 7.31 प्रतिशत, ओएनजीसी 6.01 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 5.93 प्रतिशत, टाटा स्टील 5.31 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story