बीआईएस मार्क कई सेक्टर्स में भरोसे के प्रतीक के तौर पर उभरा : प्रल्हाद जोशी
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स)। केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) मार्क कई सेक्टरों में भरोसे का प्रतीक बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि बीआईएस सिर्फ एक संस्था नहीं है, बल्कि एक मजबूत विरासत है, जिसने देश की यात्रा को आकार दिया है।
मंत्री जोशी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के 79वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। प्रल्हाद जोशी ने इस बात पर जोर दिया कि क्वालिटी एक जिम्मेदारी और एक कॉम्पिटिटिव फायदा है, जिसमें स्टैंडर्ड एक्सीलेंस, कंज्यूमर प्रोटेक्शन, बिजनेस करने में आसानी, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भरभारत के लिए बेंचमार्क का काम करते हैं। जोशी ने कहा कि बीआईएस क्वालिटी, भरोसे और एक्सीलेंस की विरासत का जश्न मना रहा है। केंद्रीय मंत्री ने जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट और मेड इन इंडिया को ट्रस्टेड बाय इंडिया और ट्रस्टेड बाय द वर्ल्ड में बदलने के सामूहिक संकल्प के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

