वित्त मंत्री से मिले भारती इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल
नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बुधवार को भारती इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल और भारती इंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष राजन भारती मित्तल ने यहां मुलाकात की।
वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स‘ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि भारती इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल और उपाध्यक्ष राजन भारती मित्तल ने नार्थ ब्लॉक स्थित (वित्त मंत्रालय) में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का ब्यौरा नहीं मिला है।
उल्लेखनीय है कि सुनील भारती मित्तल भारती इंटरप्राइजेज के संस्थापक अध्यक्ष हैं, जो भारत के अग्रणी दूरसंचार, बीमा, रियल एस्टेट, कृषि और खाद्य के अलावा अन्य उपक्रमों में विविध कंपनियों का समूह हैं। समूह की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल दुनिया की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों में से एक है, जो भारत, दक्षिण एशिया और अफ्रीका में करीब 456 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों को मोबाइल, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड और डिजिटल टीवी समाधान सेवा प्रदान करती है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।