भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का आईपीओ दूसरे दिन 33.67 गुना हुआ सब्सक्राइब

WhatsApp Channel Join Now
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का आईपीओ दूसरे दिन 33.67 गुना हुआ सब्सक्राइब


भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का आईपीओ दूसरे दिन 33.67 गुना हुआ सब्सक्राइब


नई दिल्‍ली, 12 जनवरी (हि.स)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया की इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बोली के दूसरे दिन 33.60 गुना सब्सक्राइब हुआ। इससे योग्य संस्थागत खरीदार, खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशक की तरफ से इस आईपीओ के लिए मजबूत डिमांड दिखी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 1,071 करोड़ रुपये के इश्‍यू को ऑफर किए गए 34,69,46,500 शेयरों के मुकाबले 11,65,79,29,200 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई। आंकड़ों के मुताबिक गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 96.17 गुना, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 26.90 गुना अभिदान मिला है। इसके साथ ही पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए बनी श्रेणी को 1.44 गुना अभिदान मिला।

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के इस आईपीओ को शुक्रवार को बोली लगाने के लिए खुलने के कुछ ही मिनटों के बाद पूर्ण अभिदान मिल गया था। इससे एक दिन पहले बीसीसीएल ने गुरुवार को कहा था कि उसने एंकर निवेशकों से 273 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं।

कंपनी का 1,071 करोड़ रुपये का आईपीओ मंगलवार को बंद होगा। मुख्य शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने वाला यह इस साल का पहला इश्‍यू है। कंपनी ने इस आईपीओ का मूल्य दायरा 21-23 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और उच्च मूल्य पर कंपनी का मूल्यांकन 10,700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा विवरण पुस्तिका (डीआरएचपी) के मुताबिक यह आईपीओ पूरी तरह से कोल इंडिया द्वारा 46.57 करोड़ इक्विटी शेयरों का बिक्री पेशकश (ओएफएस) है।

उल्‍लेखनीय है कि यह कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 में कोकिंग कोल उत्पादन के मामले में देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है, जिसका पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन में 58.50 फीसदी हिस्सा था। इसका मुख्य उत्पाद कोकिंग कोल है, जिसका अनुमानित भंडार 1 अप्रैल, 2024 तक लगभग 7,910 मिलियन टन है, जो इसे भारत में सबसे बड़े कोकिंग कोल भंडार धारकों में से एक बनाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story