बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने खुदरा ऋण दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की
नई दिल्ली, 07 दिसंबर (हि.स)। बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने भी रविवार को रेपो रेट से जुड़ी उधारी दर (आरएलएलआर) के ऋणों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। इस कटौती से बैंक के घर, वाहन और शिक्षा सहित अन्य ऋण दर सस्ते हो जाएंगे।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि शनिवार से प्रभावी संशोधन के साथ बैंक का आवास ऋण 7.10 फीसदी ब्याज दर से और कार ऋण 7.45 फीसदी से शुरू होगा, जो बैंकिंग उद्योग में सबसे कम है। बैंक ने ऋण की दर में कटौती का फैसला रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद किया है।
उल्लेखनीय है कि आरबीआई के प्रमुख नीतिगत दर में कटौती के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक ने रेपो रेट से जुड़े लोन पर ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाया था। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की थी, जिससे रेपो रेट 5.50 फीसदी से घटाकर 5.25 फीसदी हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

