बैंक ऑफ इंडिया ने 31 मार्च तक होम लोन पर ब्याज दर 0.15 फीसदी घटाई

बैंक ऑफ इंडिया ने 31 मार्च तक होम लोन पर ब्याज दर 0.15 फीसदी घटाई
WhatsApp Channel Join Now
बैंक ऑफ इंडिया ने 31 मार्च तक होम लोन पर ब्याज दर 0.15 फीसदी घटाई


मुंबई, 19 मार्च (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने मंगलवार को होम लोन पर मौजूदा ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौती की है। बैंक की इस योजना में किसी तरह का प्रसंस्करण शुल्क नहीं लगेगा। नई दरें प्रभावी हो गई हैं।

बैंक ने एक बयान में कहा कि नए आवास ऋण पर मौजूदा ब्याज दर 8.45 फीसदी को 0.15 फीसदी घटाकर 8.30 फीसदी कर दी गई है। बीओआई की यह योजना सीमित अवधि के लिए है, जो 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगी। इसमें किसी तरह का प्रसंस्करण शुल्क नहीं लगेगा। होम लोन पर ब्याज दर में इस कटौती के बाद 30 साल के आवास ऋण पर मासिक किस्त (ईएमआई) 755 रुपये प्रति माह बैठेगी। बैंक ने कहा कि वह छत पर लगने वाले सौर संयंत्र के लिए सात फीसदी की ब्याज दर पर विशेष लोन की सुविधा दे रहा है। इसमें भी प्रसंस्करण शुल्क माफ कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ इंडिया का होम लोन पर 8.3 फीसदी की नई ब्याज दर अन्य बैंकों की तुलना में सबसे कम है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक जैसे अग्रणी बैंकों में न्यूनतम ब्याज की दर 8.4 फीसदी है, जो सिर्फ 31 मार्च 2024 तक के लिए है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story