विमान ईंधन की कीमत में 6.5 फीसदी की कटौती, नई दरें लागू
नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बीच तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों ने विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में 6.5 फीसदी यानी 6,673.87 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की है। नई दरें शनिवार से लागू हो गई हैं।
इंडियन ऑयल के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 6,673.87 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 6.5 फीसदी घटकर अब 94,969.01 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई है। पिछले महीने एक मई को इसकी कीमत में 749.25 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 0.7 फीसदी की मामूली वृद्धि की गई थी, जिससे यह बढ़कर 1,01,642.88 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया था।
इस कटौती के बाद मुंबई में विमान ईंधन सस्ता होकर 88,834.27 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया है। कोलकाता में विमान ईंधन की कीमत अब 1,03,715 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है जबकि चेन्नई में यह घटकर 98,557.14 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गई है। तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट के मद्देनजर यह कटौती की है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।