रेज पावर इंफ्रा के रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म में 1,350 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगा एपी मोलर कैपिटल

WhatsApp Channel Join Now
रेज पावर इंफ्रा के रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म में 1,350 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगा एपी मोलर कैपिटल


रेज पावर इंफ्रा के रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म में 1,350 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगा एपी मोलर कैपिटल


नई दिल्‍ली, 23 दिसंबर (हि.स)। रेज पावर इंफ्रा लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एपी मोलर कैपिटल का इमर्जिंग मार्केट्स इंफ्रास्ट्रक्चर फंड II (ईएमआईएफ II होल्डिंग) कंपनी की ओर से बनाए जा रहे रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में 1,350 करोड़ रुपये तक निवेश करेगा। यह निवेश प्रोजेक्ट स्पेसिफिक एसपीवी के जरिए होगा।

कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि इस निवेश से कम से कम 5,200 करोड़ रुपये का कुल प्रोजेक्ट खर्च आएगा। इससे हमारे काम को बड़ा स्केल मिलेगा, लंबे समय तक कमाई की स्पष्ट तस्वीर बनेगी और आगे कई नए सहयोग के मौके खुलेंगे। यह निवेश एपी मोलर कैपिटल फंड्स का भारत में पहला निवेश है। इससे साफ होता है कि भारत रिन्यूएबल एनर्जी के लिए ग्लोबल हब बनता जा रहा है और देश की लंबी अवधि की आर्थिक बुनियाद पर भरोसा बढ़ रहा है।

रेज पावर इंफ्रा के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और मैने‍जिंग डायरेक्‍टर (एमडी) केतन मेहता ने कहा कि एपी मोलर कैपिटल के साथ यह साझेदारी रेज पावर इंफ्रा के लिए बड़ा मील का पत्थर है। उन्‍होंने काह कि यह हमारी लंबी सोच को मजबूत करती है कि बड़े स्केल पर रिन्यूएबल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाएं। उनका निवेश हमारी डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म की ताकत को साबित करता है और भारत भर में बड़े सोलर एसेट्स तेजी से देने की हमारी क्षमता को बढ़ाता है।

एपी मोलर कैपिटल के मैनेजिंग पार्टनर और सीईओ किम फेजफर ने कहा, “हमें खुशी है कि भारत के रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट में यह पहला बड़ा कदम रख रहे हैं। भारत का एनर्जी ट्रांजिशन दुनिया में सबसे आकर्षक लंबी अवधि का इंफ्रास्ट्रक्चर मौका है। यहां मजबूत पॉलिसी सपोर्ट और मार्केट की बुनियाद से अभूतपूर्व ग्रोथ हो रही है। एपी मोलर ग्रुप के भारत में दशकों के अनुभव और एपी मोलर कैपिटल के क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस विकसित करने के तजुर्बे के साथ हम बड़े स्केल पर काम करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। इससे भारत के तेजी से परिपक्व हो रहे रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट को सपोर्ट मिलेगा।”

रेज पावर इंफ्रा लिमिटेड ने बताया कि एपी मोलर कैपिटल, एपी मोलर समूह की 120 से ज्‍यादा सालों की इंडस्ट्रियल विरासत और हैंड्स-ऑन वैल्यू क्रिएशन की संस्कृति का लाभ उठाते हुए, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस में निवेश करने और उन्हें बढ़ाने का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड रखती है, जिसमें सोलर, विंड और हाइब्रिड-पावर बिजनेस, ग्रिड सॉल्यूशन और एनर्जी-एफिशिएंसी एसेट्स शामिल हैं। इसके अलावा एपी मोलर कैपिटल ने अब तक 2 गीगावॉट से ज्‍यादा रिन्यूएबल और ट्रांज़िशन-संबंधित क्षमता के विकास में सहायता की है। एपी मोलर समूह 30 से ज्‍यादा सालों से अपने लॉजिस्टिक्स और सर्विस बिज़नेस के जरिए भारत में सक्रिय है, जो देश में कमर्शियल, ऑपरेशनल और स्टेकहोल्डर संबंधों की एक मज़बूत नींव प्रदान करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story