(अपडेट) जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का निधन
नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। जेट एयरवेज एयरलाइन के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी और कंपनी की कार्यकारी उपाध्यक्ष अनीता गोयल का गुरुवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनीता गोयल का अंतिम संस्कार आज दिन में मुंबई में किया जाएगा। 2015 में अनिता गोयल जेट एयरवेज की गैर-कार्यकारी उपाध्यक्ष बनीं। इसके साथ ही वह निदेशक मंडल का हिस्सा भी रहीं। नरेश गोयल के परिवार में अब उनके दो बच्चे नम्रता और निवान गोयल हैं।
जेट एयरवेज के दिवालिया होने के बाद से नरेश गोयल मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। वे आखिरी वक्त में अपनी पत्नी के साथ थे। नरेश गोयल भी कैंसर से पीड़ित हैं। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गोयल को हाल ही में मेडिकल आधार पर दो महीने की अंतरिम जमानत मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।