एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स को 1500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स को 1500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी
WhatsApp Channel Join Now
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स को 1500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी


मुंबई/नई दिल्ली, 14 मई (हि.स.)। ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड (एबीडी) को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की है।

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से मंगलवार को जारी अपडेट के मुताबिक कंपनी ने जनवरी में सेबी के समक्ष आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे। कंपनी के मुताबिक आईपीओ में एक हजार करोड़ रुपये के ताजा शेयर और प्रवर्तकों द्वारा 500 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड को एबीडी के तौर पर जाना जाता है। यह भारतीय निर्मित विदेशी शराब कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है। यह व्हिस्की, रम, वोदका, ब्रांडी और अन्य स्पिरिट का एक प्रमुख वितरक है, जिसका दुनियाभर के 22 देशों में निर्यात होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story