आकाश, ईशा और अनंत की आरआईएल निदेशक मंडल में नियुक्ति को मंजूरी

WhatsApp Channel Join Now
आकाश, ईशा और अनंत की आरआईएल निदेशक मंडल में नियुक्ति को मंजूरी


नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के निदेशक मंडल में आकाश, ईशा और अनंत अंबानी की नियुक्ति को शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी है। इन तीनों को ग़ैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि शेयरधारकों ने कंपनी के निदेशक मंडल में आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी। 32 वर्षीय जुड़वां ईशा और आकाश अंबानी को रिलायंस के बोर्ड में नियुक्त होने के लिए 98 फीसदी से अधिक वोट मिले, जबकि 28 वर्षीय अनंत को 92.75 फीसदी वोट मिले हैं।

बयान में कहा गया है कि निदेशक मंडल ने नीता अंबानी का बोर्ड से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन के तौर पर नीता अंबानी बतौर स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में आरआईएल बोर्ड की बैठकों में भाग लेंगी। गौरतलब है कि अब तक ईशा, आकाश और अनंत अंबानी केवल ऑपरेटिंग बिजनेस स्तर पर शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story