भारत दौरे पर आए अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के नामित उम्मीदवार अजय बंगा दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। उनकी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य नेताओं से मुलाकात होनी थी। इस बीच नई दिल्ली में नियमित जांच के दौरान वो कोविड संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

यूएस के ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने कहा कि अजय बंगा नियमित परीक्षण के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना की गाइडलाइन के तहत उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। बंगा का भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात का कार्यक्रम पहले से तय था।

भारतीय मूल के विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा के भारत दौरे का आज आखिरी दिन है।यह उनकी वैश्विक यात्रा का भी अंतिम पड़ाव है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story