एयर इंडिया एयरलाइन ने दुबई के लिए उड़ानें रद्द कीं
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में शामिल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई एयरपोर्ट पर परिचालन संबंधी व्यवधान के कारण एयर इंडिया ने वहां से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
एयर इंडिया ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में कहा कि दुबई में भारी बारिश और बाढ़ के बाद हवाई अड्डे पर लगातार परिचालन संबंधी व्यवधानों के कारण वहां आने-जाने वाली हमारी उड़ानें रद्द होने की सूचना देते हुए हमें खेद है। हम परिचालन फिर से शुरू होते ही प्रभावित ग्राहकों को उड़ानों में फिर से शामिल करके उन्हें वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
कंपनी ने कहा कि जिन यात्रियों की दुबई के लिए 21 अप्रैल, 2024 तक की उड़ानें बुक हैं, उनमें उड़ान का समय बदलने पर किराया माफ करने और उड़ान रद्द करने वाले यात्रियों को पूरा किराया लौटाने का प्रस्ताव दिया जाएगा। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र को 011-69329333 या 011-69329999 पर कॉल करें या हमारी वेबसाइट http://airindia.com पर जाएं।
उल्लेखनीय है कि फिलहाल एयर इंडिया एयरलाइन 5 भारतीय शहरों से दुबई के लिए प्रति सप्ताह 72 उड़ानें संचालित करती है, जिनमें से 32 उड़ानें राजधानी दिल्ली से हैं। इसबीच संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास ने आज दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले या वहां से आने वाले भारतीय यात्रियों को परिचालन सामान्य होने तक गैर-जरूरी यात्रा को टालने की सलाह दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।