दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने से एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री बढ़ी

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने से एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री बढ़ी


दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने से एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री बढ़ी


नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.)। देश की राजधानी नई दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्‍ली-एनसीआर) में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक बढ़ने के साथ ही एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री में काफी बढ़ गई है। कारोबारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है। वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 484 तक पहुंच गया है, जो इस मौसम का सबसे खराब स्तर है।

व्यापारियों का कहना है कि एयर प्यूरीफायर और मास्क की मांग बढ़ गई है, क्योंकि कई निवासी इन उपकरणों को अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक मानते हैं। ऐसे में दिल्लीवासियों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है, जिससे एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री में इजाफा हुआ है। लोगों का कहना है कि वायु प्रदूषण के ‘गंभीर’ स्तर को पार करने के बाद मास्‍क लगाना जरूरी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story