एयर इंडिया एक्सप्रेस की अप्रैल में कोलकाता से कोच्चि और इंफाल के लिए सीधी उड़ानें
नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। टाटा समूह की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस अप्रैल में कोलकाता से इंफाल और कोच्चि के लिए अपनी सीधी उड़ानें शुरू करेगी। एयरलाइन की ये सभी उड़ानें इंफाल के लिए रोजाना और कोच्चि के लिए हफ़्ते में छह दिन होंगी।
एयरलाइन के एक अधिकारी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की ये नई उड़ानें इंफाल के लिए रोजाना और कोच्चि के लिए हफ्ते में छह दिन संचालित होंगी। कंपनी के मुताबिक कोलकाता से इंफाल के लिए विमान सुबह सात बजे उड़ान भरेगा और सुबह 8:05 बजे मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि वापसी की उड़ान सुबह 8:35 बजे रवाना होगी और 10:20 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की कोलकाता से कोच्चि के लिए विमान पूर्वाह्न 11:25 बजे उड़ान भरेगा और वापसी की उड़ान अपराह्न 3:05 बजे रवाना होगी। कंपनी ने कहा कि मार्ग एकीकरण के जरिए एयरलाइन कई घरेलू मार्गों पर अधिक उड़ानों का संचालन करेंगी।
गौरतलब है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस, भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन सेवा है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।