एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट का विलय पूरा हुआ: डीजीसीए
नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (हि.स.)। एयरलाइंस कंपनी एआईएक्स कनेक्ट का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय पूरा हो गया है। डीजीसीए ने विलय के लिए अपेक्षित विनियामक अनुमोदन प्रदान कर दिया है। ये दोनों विमानन कंपनियां टाटा समूह का हिस्सा हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी है।
डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि एक अक्टूबर, 2024 से एआईएक्स कनेक्ट के सभी विमान को एआईएक्स के एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (एओसी) पर स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि संयुक्त इकाई का एयरलाइन परिचालन बिना किसी व्यवधान के जारी रहेगा, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुचारू अनुभव मिल सके।
विमानन नियामक ने कहा कि वह सभी विनियामक शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करने, उपभोक्ता हितों की रक्षा करने तथा भारत में हवाई परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विलय के बाद परिचालनों पर करीबी नजर रखेगा। डीजीसीए प्रमुख विक्रम देव दत्त ने कहा कि यह विलय उपभोक्ताओं के लिए समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के साथ सुरक्षित हवाई संचालन को बढ़ावा देकर सार्वजनिक हित में काम करे।
उधर, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जारी बयान में कहा कि आज का दिन हमारे लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, क्योंकि हमने एआईएक्स कनेक्ट जो पहले एयरएशिया इंडिया के नाम से जाना जाता था, एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ कानूनी विलय की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कंपनी ने कहा कि आज हम आईएक्स-एक एकल, एकीकृत एयरलाइन के बैनर तले एक साथ आए हैं। यह क्षण एक मजबूत परिचालन मोर्चे और डीजीसीए के अटूट मार्गदर्शन में हमारी अविश्वसनीय टीमों के महीनों के समर्पण और समर्थन की परिणति को दर्शाता है।
कंपनी ने कहा कि हम इस यात्रा के दौरान उनके दृढ़ समर्थन के लिए विमान नियामक डीजीसीए को धन्यवाद देते हैं। जैसा कि हम इस नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं, हम स्थानों, लोगों और संस्कृतियों को और अधिक जोड़ने के अपने मिशन को जारी रखने के लिए तत्पर हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।