एयर इंडिया ने कैप्टन क्लॉस गोएर्श को सीओओ नियुक्त किया

WhatsApp Channel Join Now
एयर इंडिया ने कैप्टन क्लॉस गोएर्श को सीओओ नियुक्त किया


एयर इंडिया ने कैप्टन क्लॉस गोएर्श को सीओओ नियुक्त किया


नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। विमानन कंपनी एयर इंडिया ने कैप्टन क्लॉस गोएर्श को कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया है। वह कैप्टन आरएस संधू की जगह लेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने कई अन्य वरिष्ठ पदों पर नियुक्तियां की हैं।

कंपनी के बयान के मुताबिक कैप्टन क्लॉस गोएर्श को सीओओ नियुक्त किया गया है। एयर इंडिया एयरलाइन में गोएर्श का काम उड़ान संचालन, इंजीनियरिंग, ग्राउंड संचालन, एकीकृत संचालन नियंत्रण तथा चालक दल के सदस्यों के कार्यों की देखरेख करना होगा। गोएर्श एक लाइसेंस प्राप्त बी 777/787 पायलट हैं। उन्होंने ब्रिटिश एयरवेज और एयर कनाडा दोनों में समान पदों पर सेवाएं दी हैं।

कैप्टन क्लॉस एयर इंडिया के नए गुरुग्राम मुख्यालय से कार्य करेंगे। कंपनी ने कहा है कि मौजूदा परिचालन प्रमुख आरएस संधू सलाहकार की भूमिका में एयरलाइन के साथ बने रहेंगे। एयरलाइन ने अपनी टीम को और मजबूत करने के लिए अन्य वरिष्ठ नियुक्तियों की घोषणा की है। कैप्टन मनीष उप्पल को फ्लाइट ऑपरेशंस का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि कैप्टन हेनरी डोनोहो कॉर्पोरेट सुरक्षा और गुणवत्ता उपाध्यक्ष की भूमिका में होंगे।

इसके अलावा पंकज हांडा ग्राउंड ऑपरेशंस का नेतृत्व करेंगे, चूराह सिंह डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस कंट्रोल और जूली एनजी डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट केबिन क्रू के रूप में नियुक्त हुए हैं। वे सभी कैप्टन गोएर्श को रिपोर्ट करेंगे। कैप्टन गोएर्श, डोगरा और डोनोहो एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपबेल विल्सन के अधीन काम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story