एयर इंडिया ने तेल अवीव की सभी उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कीं

WhatsApp Channel Join Now
एयर इंडिया ने तेल अवीव की सभी उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कीं


नई दिल्‍ली, 09 अगस्‍त (हि.स.)। टाटा की अगुवाई वाली एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने मध्य-पूर्व के मौजूदा संकट को देखते हुए इजरायल की राजधानी तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानों को अगले नोटिस तक निलंबित कर दिया है।

एयर इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से अगले नोटिस तक निलंबित कर दिया गया है। हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। एयरलाइन ने बताया कि तेल अवीव से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग टिकट वाले अपने यात्रियों को पूरा रिफंड दे रहे हैं। हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र पर 011-69329333/011-69329999 पर कॉल करें।

इससे पहले एयर इंडिया ने 2 अगस्त को मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव को देखते हुए इजराइल के लिए अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया था। उस समय एयरलाइन ने कहा था कि एयर इंडिया के उड़ानों का निलंबन 8 अगस्त, 2024 तक प्रभावी रहेगा लेकिन अब इसे अगले नोटिस तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story