एयर इंडिया 27 अक्टूबर से बेंगलुरु-लंदन हीथ्रो के लिए शुरू करेगी दैनिक उड़ानें

WhatsApp Channel Join Now
एयर इंडिया 27 अक्टूबर से बेंगलुरु-लंदन हीथ्रो के लिए शुरू करेगी दैनिक उड़ानें


एयर इंडिया 27 अक्टूबर से बेंगलुरु-लंदन हीथ्रो के लिए शुरू करेगी दैनिक उड़ानें


नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया 27 अक्टूबर से बेंगलुरु और लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के बीच दैनिक, नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करके अपनी अंतरराष्‍ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए तैयार है। इस कदम से लंदन हीथ्रो को भारत में एयर इंडिया के सभी तीन केंद्रों से जोड़ा जाएगा। हालांकि, एयर इंडिया पहले ही दिल्ली और मुंबई से लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए हफ्ते में 31 बार उड़ान भरती है।

एयर इंडिया ने मंगलवार को ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में कहा कि हम बेंगलुरु से लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू कर रहे हैं। एयरलाइन के इस कदम से तीनों भारतीय हब अब लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से जुड़ गए हैं। कंपनी ने कहा कि अब यूके की आपकी अगली यात्रा और भी बेहतर हो गई है। आज ही अपनी अगली यात्रा http://airindia.com यानी एयर इंडिया ऐप से बुक करें।

एयरलाइन की नई उड़ानें मौजूदा बेंगलुरु-लंदन गैटविक मार्ग को संभालेंगी, जिससे बेंगलुरु और लंदन के बीच उड़ानों की संख्‍या सप्ताह में पांच से बढ़ कर सात बार हो जाएगी। ये नॉन-स्टॉप सेवाएं बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमानों से संचालित होंगी, जिसमें बिजनेस क्लास में 18 फ्लैट-बेड सीटें और इकोनॉमी क्लास में 238 विशाल सीटें होंगी। इससे लंदन हीथ्रो से आने-जाने वाली उड़ानों में प्रति सप्ताह कुल 3,584 सीटें बढ़ जाएंगी।

उल्‍लेखनीय है‍ कि वर्तमान में एयर इंडिया एयरलाइंस अपने दिल्ली और मुंबई हब से लंदन हीथ्रो के लिए प्रति सप्ताह 31 उड़ानें संचालित करती है। इसके अतिरिक्त एयर इंडिया देश के चार प्रमुख शहरों अहमदाबाद, अमृतसर, गोवा और कोच्चि से लंदन गैटविक के लिए अपनी 12 साप्ताहिक उड़ानों को जारी रखेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story