भारत और डोमिनिकन गणराज्य ने नई व्यापार साझेदारी के लिए किया समझौता
-भारत-डोमिनिकन गणराज्य का जेटसीओ की स्थापना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर
नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। भारत और डोमिनिकन गणराज्य ने सैंटो डोमिंगो में संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति (जेटसीओ) की स्थापना के लिए प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों देशों के बीच इस समझौते पर मंगलवार को सैंटो डोमिंगो में डोमिनिकन गणराज्य के विदेश मंत्रालय में हस्ताक्षर किए गए। भारत-डोमिनिकन गणराज्य जेटको की पहली बैठक जल्द ही होने की उम्मीद है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि डोमिनिकन गणराज्य के विदेश मंत्री रॉबर्टो अल्वारेज और वाणिज्य विभाग की ओर से डोमिनिकन गणराज्य में भारत के राजदूत रामू अब्बागानी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों देशों के बीच हुए इस समझौता का लक्ष्य व्यापार, सेवाओं और औद्योगिक प्रौद्योगिकियों में सहयोग को मजबूत करना है। इसके साथ ही यह समझौता दोनों देशों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण कार्यक्रम और क्षमता निर्माण पर भी जोर देता है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 जनवरी, 2024 को जेटसीओ की स्थापना के लिए उक्त प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी थी। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 25 वर्षों में हस्ताक्षरित यह समझौता मौजूदा आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने और वाणिज्यिक संबंध आगे बढाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।