एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आईपीओ 25 अक्टूबर को खुलेगा, प्राइसबैंड 440-463 रुपये प्रति शेयर
मुंबई/नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर रेलवे आर्क ब्रिज और हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल टनल का निर्माण करने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 25 अक्टूबर को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 440-463 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए करीब 5430 करोड़ रुपये जुटाने की है।
कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि 25 अक्टूबर को खुलने वाले आईपीओ में निवेशक 29 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए 440 से 463 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। शापूरजी पल्लोनजी समूह की प्रमुख कंपनी का आईपीओ 1250 करोड़ रुपये तक के नए निर्गम और 4180 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं। इस समय एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रमोटर और प्रमोटर समूह की इकाइयों की 99 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले हफ्ते एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में कंपनी के प्रबंधन, व्यक्तिगत और संस्थागत निवेशकों से 2,967 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके अलावा कंपनी कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 44 रुपये की छूट दे रही है।
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक भारतीय समूह है। इसका इतिहास छह दशकों से ज्यादा पुराना है। कंपनी के पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जटिल और चुनौतीपूर्ण इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को सफलतापूर्वक पूरा करने का एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है। फिच की एक रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय राजस्व के आधार पर इंजीनियरिंग न्यूज रिकॉर्ड (ईएनआर) 2023 रैंकिंग के अनुसार एफकॉन्स को भारत की अग्रणी अंतरराष्ट्रीय बुनियादी ढांचा फर्मों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त है। इसके अलावा एफकॉन्स का समय से पहले परियोजनाओं को पूरा करने का इतिहास रहा है, जिसमें जम्मू उधमपुर राजमार्ग परियोजना, नागपुर मेट्रो रीच 3 और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी उल्लेखनीय परियोजनाएं शामिल हैं।
---------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।