अडाणी समूह का वित्तीय प्रदर्शन पहली छमाही में 47 फीसदी बढ़कर 43 हजार करोड़ के पार

अडाणी समूह का वित्तीय प्रदर्शन पहली छमाही में 47 फीसदी बढ़कर 43 हजार करोड़ के पार
WhatsApp Channel Join Now
अडाणी समूह का वित्तीय प्रदर्शन पहली छमाही में 47 फीसदी बढ़कर 43 हजार करोड़ के पार


अहमदाबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। अडाणी समूह ने अपनी पहली छमाही के वित्तीय प्रदर्शन की रिपोर्ट जारी की है। इंटीग्रेटेड बिज़नेस पोर्टफोलियो जो देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को मजबूत करने पर केंद्रित है, अपने सभी व्यवसायों में मजबूत प्रदर्शन दर्शाया है। इन व्यवसायों से कैश फ्लो लगातार होने वाले भविष्य के विकास की नींव रखने का काम कर रहा है।

ग्रुप सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने कहा, एयरपोर्ट्स, ग्रीन हाइड्रोजन और अन्य इनक्यूबेटिंग संपत्तियों के साथ इनक्यूबेशन, सफलता की एक कहानी के रूप में देखा जा सकता है, जो मजबूती से उभरा है और अब पोर्टफोलियो एबिटडा में लगभग 8 फीसदी का योगदान दे रहा है। पोर्टफोलियो समय की कसौटी पर खरा उतरा है और व्यापक आर्थिक व अन्य चुनौतियों के बावजूद, जबरदस्त वृद्धि का ट्रैक रिकॉर्ड दर्शाने में सफल रहा है।

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही के लिए हाइलाइट्स:

वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में अडाणी कंपनियों के पोर्टफोलियो ने अपनी मजबूत क्रेडिट प्रोफ़ाइल को और बढ़ाते हुए, एक जबरदस्त वित्तीय प्रदर्शन दर्शाया है।

वित्तीय हाइलाइट्स :-

•इस दौरान पोर्टफोलियो लेवल एबिटडा 43,688 करोड़ रुपये (5.3 बिलियन यूएस डॉलर) रहा, जो सालाना आधार पर 47 फीसदी अधिक है। इस वृद्धि ने पोर्टफोलियो के 26.3 फीसदी के ऐतिहासिक पांच-वर्षीय कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) को पीछे छोड़ दिया है।

•यह उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही एबिटडा ने वित्त वर्ष 22 के पूरे वर्ष के एबिटडा को पार कर लिया है। इसके अलावा 12 महीने का एबिटडा उल्लेखनीय रूप से वित्त वर्ष 2019 एबिटडा के तीन गुना के करीब पहुंच गया है।

•यह वृद्धि मुख्य इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसायों के प्रभावशाली प्रदर्शन के सहयोग से संभव हुई, जो सालाना आधार पर 52 फीसदी बढ़कर 37,379 करोड़ रुपये (4.5 अरब अमेरिकी डॉलर) हो गई, जहां कुल एबिटडा का 86 फीसदी योगदान देखने को मिलता है। इन व्यवसायों में यूटिलिटी (अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडाणी पावर और अडाणी टोटल गैस), ट्रांसपोर्ट (अडाणी पोर्ट्स और एसईजेड) और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय (अडाणी एंटरप्राइजेज द्वारा शुरू किए जा रहे, ग्रीन हाइड्रोजन इंटीग्रेटेड मैनुफेक्चरिंग, एयरपोर्ट्स और सड़कें) शामिल हैं। यह विस्तार इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में पोर्टफोलियो के केंद्रित निवेश को दर्शाता है, जिसके महत्वपूर्ण परिणाम मिल रहे हैं। अपने इंफ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए, एईएल की रणनीतिक पहल, भारत और उसके बाहर टिकाऊ और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती डिमांड के अनुरूप है।

बिजनेस की प्रमुख विशेषताएँ :-

•अडाणी एंटरप्राइजेज के तहत इन्क्यूबेशन अच्छी प्रगति कर रहा है, जहां कुल एबिटडा में परिसंपत्तियों का योगदान 8 फीसदी है। कम लागत वाले ग्रीन हाइड्रोजन इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग के उभरते व्यवसाय ने 212 फीसदी सालाना राजस्व वृद्धि और 10 गुना एबिटडा वृद्धि प्रदान की है। अडाणी एंटरप्राइजेज के तहत एयरपोर्ट्स के कारोबार में पहली छमाही के अंतर्गत पैक्स में 29 फीसदी की सालाना वृद्धि देखने को मिली है, जिसके परिणामस्वरूप राजस्व में 42 फीसदी की वृद्धि हुई है।

•सीमेंट व्यवसाय (अंबुजा और एसीसी) में लगातार पोर्टफोलियो की लागत और ऑपरेशन्स के बीच तालमेल लाभ देखने को मिल रहा है। उदाहरण के लिए इस व्यवसाय के लिए वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में एबिटडा सिंगल-डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ के साथ सालाना आधार पर दोगुना से अधिक हो गया है।

•अडाणी ग्रीन एनर्जी के तहत रिन्यूएबल व्यवसाय ने सालाना आधार पर 76 फीसदी की उच्च एबिटडा वृद्धि दर्ज की है, जो बारह महीने के आधार पर पहली बार 8,325 करोड़ रुपये (1 बिलियन यूएस डॉलर) का माइलस्टोन एबिटडा हासिल हुआ।

•अडाणी पोर्ट्स और एसईजेड के लिए एक और महत्वपूर्ण माइलस्टोन, घरेलू कार्गो मात्रा में वृद्धि छह महीने के भीतर पहली बार 200 एमएमटी से अधिक हो गई। इस उपलब्धि के कारण भारत में पोर्ट्स का कारोबार कुल कार्गो वॉल्यूम वृद्धि की तुलना में दो गुना से अधिक बढ़ गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story