अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को वर्ष 2023 के लिए मिला सीएपी 2.0 पुरस्कार

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को वर्ष 2023 के लिए मिला सीएपी 2.0 पुरस्कार
WhatsApp Channel Join Now
अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को वर्ष 2023 के लिए मिला सीएपी 2.0 पुरस्कार


नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) को 2023 के लिए क्लाइमेट एक्शन प्रोग्राम (सीएपी) 2.0 पुरस्कार मिला है। कंपनी को यह पुरस्कार भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने दिया है।

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने शनिवार को एक बयान में कहा कि एईएसएल को 2023 के लिए भारतीय उद्योग निकाय सीआईआई के प्रतिष्ठित क्लाइमेट एक्शनप्रोग्राम 'सीएपी 2.0 पुरस्कार' दिया गया है। कंपनी को यह पुरस्कार 'रेजिलिएंट कैटेगरी' में प्रदान किया गया है।

सरदाना ने कहा कि यह पुरस्कार चुनौतियों का सामना करने में निरंतर सुधार के लिए एईएसएल की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सीआईआई से यह पुरस्कार पाकर हमें खुशी हो रही है। यह पुरस्कार भविष्य की टिकाऊ प्रथाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और जलवायु चुनौतियों से निपटने के प्रति हमारे समर्पण का प्रमाण है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story