जून के अंत तक चौथे दौर की नीलामी में 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की बिक्री करेगी केंद्र सरकार

जून के अंत तक चौथे दौर की नीलामी में 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की बिक्री करेगी केंद्र सरकार
WhatsApp Channel Join Now
जून के अंत तक चौथे दौर की नीलामी में 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की बिक्री करेगी केंद्र सरकार


नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार जून के अंत तक चौथे दौर की नीलामी में लगभग 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की बिक्री करेगी। पहले दौर में बिक्री के लिए रखे गए महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उसके परिणाम एक महीने में घोषित किए जाएंगे।

खान सचिव वीएल कांथा राव ने सोमवार को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में 'महत्वपूर्ण खनिज शिखर सम्मेलन के उद्घाटन पर कहा कि हमने महत्वपूर्ण खनिज के 38 ब्लॉक नीलामी में रखे हैं। उन्होंने कहा कि हम जून के अंत में चौथे दौर की नीलामी करने जा रहे हैं। खान सचिव ने कहा कि जून के अंत तक करीब 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की नीलामी की जाएगी।

केंद्र सरकार ने कमजोर प्रतिक्रिया के कारण महत्वपूर्ण खनिजों की पहले चरण में बिक्री के लिए रखे गए 20 ब्लॉक में से 13 की नीलामी रद्द कर दी है। प्रस्ताव पर रखे गए 20 ब्लॉक में से 18 ब्लॉक के लिए 56 भौतिक बोलियां और 56 ऑनलाइन बोलियां प्राप्त हुईं। रद्द किए गए 11 ब्लॉक में से सात खदानों को तीसरे दौर के तहत नीलामी के लिए अधिसूचित किया गया है, जबकि 6 ब्लॉक की दूसरे दौर की नीलामी तय कार्यक्रम के अनुसार पूरी हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story