यूनियन बैंक का मुनाफा तीसरी तिमाही में दोगुना होकर 2,245 करोड़ रुपये हुआ
- फंसे कर्जों में गिरावट आने से मुनाफा बढ़ने के साथ ही परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार आया
नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स)। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एक आधार पर बैंक का मुनाफा दोगुना बढ़कर 2,245 करोड़ रुपये रहा। बैंक को एक साल पहले की समान तिमाही में 1,085 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा दोगुना बढ़कर 2,245 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसे 1,085 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 24,154 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 19,454 करोड़ रुपये रही थी।
यूनियन बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि फंसे कर्जों में गिरावट आने से मुनाफा बढ़ने के साथ ही परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार आया है। बैंक ने बताया कि तीसरी तिमाही में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) भी घटकर 7.93 फीसदी पर आ गई, जबकि अक्टूबर-दिसंबर-2021 की तिमाही में यह 11.62 फीसदी रही थी। इसके साथ ही बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 2.14 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.09 फीसदी था।
इसके अलावा बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी दिसंबर तिमाही के दौरान बढ़कर 14.45 फीसदी हो गया है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 13.92 फीसदी रहा था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक ने स्टार यूनियन डायची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में शेयर निर्गम के तहत 50.20 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे इस कंपनी में बैंक की हिस्सेदारी 25.10 फीसदी पर बरकरार है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।