टीसीएस को तीसरी तिमाही में 10,846 करोड़ रुपये का मुनाफा

WhatsApp Channel Join Now
टीसीएस को तीसरी तिमाही में 10,846 करोड़ रुपये का मुनाफा


-तीसरी तिमाही में टीसीएस के मुनाफे में 11 फीसदी की उछाल

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स)। देश की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 9,769 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

टीसीएस ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि विदेशी मुद्रा में आय बढ़ने और कुल वृद्धि से उसका मुनाफा बढ़ा है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये रहा है जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 9,769 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का कुल राजस्व भी 19.1 फीसदी बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर 2021 की अवधि में यह 48,885 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के मुताबिक इस दौरान उसका परिचालन लाभ मार्जिन 0.50 फीसदी घटकर 24.5 फीसदी पर आ गया है। बीती तिमाही में उसके कर्मचारियों की संख्या में 2,197 की कमी दर्ज हुई है। फिलहाल उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 6,13,974 रह गई है। हालांकि, इस तिमाही में नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों की दर 21.5 फीसदी से घटकर 21.3 फीसदी पर आ गई।

टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) राजेश गोपीनाथन ने अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली तिमाही में कंपनी के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय क्लाउड सेवाओं और उत्तरी अमेरिका एवं ब्रिटेन में कारोबारी रफ्तार को दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story