सेवा क्षेत्र का निर्यात चालू वित्त वर्ष में 300 अरब डॉलर के पार होगा: गोयल

WhatsApp Channel Join Now
सेवा क्षेत्र का निर्यात चालू वित्त वर्ष में 300 अरब डॉलर के पार होगा: गोयल


सेवा क्षेत्र का निर्यात चालू वित्त वर्ष में 300 अरब डॉलर के पार होगा: गोयल


-भारत-ब्रिटेन एफटीए में दोनों देशों को स्वीकार्य चीजों पर दे रहे हैं ध्यान

नई दिल्ली/गांधीनगर, 24 जनवरी (हि.स)। देश का सेवा क्षेत्र निर्यात काफी बेहतर स्थिति में है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद चालू वित्त वर्ष में सेवाओं का निर्यात करीब फीसदी बढ़कर 300 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर जाएगा।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दुनिया में मंदी, मुद्रास्फीतिक दबाव और जिंसों की ऊंची कीमतों के बावजूद वस्तुओं का निर्यात बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि इन सब दबावों के बावजूद वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीने अप्रैल-दिसंबर में देश का निर्यात 9 फीसदी बढ़ा है। गोयल ने कहा कि सेवाओं के मामले में हम निर्यात में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज करेंगे, जो 300 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर जाएगा।

गोयल ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए जारी बातचीत में इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि दोनों देशों को क्या स्वीकार्य है। इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा को बाधित नहीं होने दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र वीजा कभी भी एफटीए का हिस्सा नहीं होते हैं। दरअसल, भारत ने हाल ही में एटीएफ पर ब्रिटेन के साथ छठे दौर की वार्ता पूरी की है, जबकि वार्ता का अगला दौर जल्द आयोजित किया जाएगा।

वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-दिसंबर के दौरान कुल निर्यात नौ फीसदी बढ़कर 332.76 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात भी 24.96 फीसदी बढ़कर 551.7 अरब डॉलर रहा है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में व्यापार घाटा बढ़कर 218.94 अरब डॉलर हो गया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 136.45 अरब डॉलर रहा था। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष में देश का वस्तुओं का निर्यात 422 अरब डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story