लगातार चौथे साल एनएसई बना दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज

WhatsApp Channel Join Now


लगातार चौथे साल एनएसई बना दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज


नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) लगातार चौथे साल डेरिवेटिव एक्सचेंज तौर पर उभरा है। कारोबारी अनुबंधों की संख्या के लिहाज से एनएसई 2022 में दुनिया के सबसे बड़े डेरिवेटिव एक्सचेंज की यह उपलब्धि हासिल की है। वायदा उद्योग संघ फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन (एफआईए) ने यह जानकारी दी।

एफआईए ने रविवार को कहा कि एनएसई ने दुनिया के सबसे बड़े डेरिवेटिव एक्सचेंज में शीर्ष स्थान हासिल किया है। यह लगातार चौथा साल है, जब उसने यह उपलब्धि हासिल किया है। इसके अलावा वैश्विक शेयर बाजार परिसंघ (डब्ल्यूएफई) के आंकड़ों के अनुसार भी एनएसई 2022 में इक्विटी खंड में सौदों की संख्या (इलेक्ट्रॉनिक ऑर्डर बुक) के लिहाज से तीसरे स्थान पर रहा। यह स्थान इससे पिछले साल चौथा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के व्यवसाय विकास प्रमुख श्रीराम कृष्णन ने जारी बयान में कहा कि इक्विटी खंड में तीसरा स्थान और डेरिवेटिव में सबसे बड़ा एक्सचेंज होने की उपलब्धि सभी हितधारकों के सहयोग का नतीजा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर

Share this story