जियो ने दिखाई अपनी विश्वस्तरीय स्टैंडअलोन जियो ट्रू 5 जी टेक्नोलॉजी
इंदौर, 12 जनवरी (हि.स.)। जियो ने प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की एक्जिबिशन में अत्याधुनिक जियो ट्रू 5 ज एक्सपिरियंस सेंटर स्थापित किया है। रिलायंस जियो इसमें मिक्स्ड रियलिटी डिवाइस जियो ग्लास, आधुनिक मेडिकल किट जियो कम्युनिटी क्लिनिक, क्लाउड गेमिंग और स्मार्ट ऑफिस का प्रदर्शन कर रहा है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शामिल होने आए प्रवासी भारतीय, निवेशक और आम लोग इस सेंटर में स्टैंडअलोन जियो ट्रू 5 ज की असली ताकत को अनुभव कर कर रहे हैं। इसके साथ ही जियो एक्सपिरियंस सेंटर में ट्रू 5 ज की लाइव स्पीड टेस्ट का डेमो भी दे रहा है।
दरअसल, प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को देखते हुए जियो ने प्रदेश के 5 शहरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में जियो ट्रू 5 ज सर्विस लॉन्च कर दी है। इसके साथ ही श्री महाकाल महालोक, उज्जैन में भी 5जी सर्विस शुरू हो चुकी है। 5जी के जरिए ई-गवर्नेस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी, टूरिज्म और छोटे उद्योगों के लिए विकास के अनंत दरवाजे खुलेंगे।
जियो ग्लास
जियो ग्लास मिक्स्ड रियालिटी आधारित डिवाइस है। इसमें ऑगमेंटेड रियालिटी और वर्चुअल रियालिटी का मिश्रण है। इसका उद्देश्य वर्चुअल स्पेस को 3डी अवतार, होलोग्राफिक कंटेंट और यहां तक कि सामान्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओं का उपयोग करके इसे और अधिक इंटरैक्टिव बनाना है। जियो वर्चुअल स्पेस में बेहतर बातचीत करने के लिए 3D अवतार का उपयोग करता है। इसमें ऑडियो और माइक की भी सुविधा है। जियो ग्लास को फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। अलग-अलग एप के जरिए इसका उपयोग वीडियो देखने, शिक्षा, खरीदारी, गेमिंग, मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइनिंग में हो सकता है। जियो ग्लास से शिक्षा में बड़े बदलाव आ सकते हैं। इससे छात्रों के याद रखने की क्षमता में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं शिक्षक छात्रों के सीखने पर भी नजर रख सकते हैं। छात्र 3जी कंटेंट के जरिए आसानी से कॉन्सेप्ट समझ समझ सकते हैं और लंबे समय तक याद रख सकते हैं।
क्लाउड गेमिंग
गेमिंग उद्योग की शक्ल पूरी तरह बदलने वाली है। अब हाई-ग्राफिक या कहें हाई-एंड गेमिंग खेलने के लिए मंहगे गैजेट्स की जरूरत नहीं होगी। 5जी टेक्नोलॉजी से अब एंट्री लेवल 5जी मोबाइल फोन रखने वाले गेमर्स भी हाई-एंड गेम खेलने का मजा ले सकेंगे। जियो गेम्स एप पर बिना हार्डवेयर के क्लाउड टेक्नोलॉजी से एंड्राइड फोन पर जियो सेट टॉप बॉक्स और वेब ब्राउजर पर ही गेम्स खेल सकते हैं। यह संभव होगा जियो की क्लाउड गेमिंग टेक्निक के जरिए। इससे देश में ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा।
जियो कम्युनिटी क्लिनिक
आज भी गांव के दूर-दराज के इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का मिलना बहुत ही कठिन है। वहीं शहरों में जियो 5जी कम्युनिटी हेल्थ क्लिनिक एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार कर देता है जो रियल टाइम में दूर दराज में मौजूद बीमार व्यक्ति को सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर से कनेक्ट कर देता है। इससे मरीज के मेडिकल चेकउप की जानकारी को ट्रैक किया जा सकता है जिससे शुरूआती स्टेज में ही बीमारी का पता चल जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजू
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।