भारत की नजर निष्पक्ष एवं न्यायपूर्ण बहुपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर: गोयल

WhatsApp Channel Join Now
भारत की नजर निष्पक्ष एवं न्यायपूर्ण बहुपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर: गोयल


भारत की नजर निष्पक्ष एवं न्यायपूर्ण बहुपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर: गोयल


कहा-ब्रिटेन, कनाडा और यूरोपीय संघ के साथ भी एफटीए को लेकर बातचीत जारी

नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कई देशों के साथ द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) लागू करने को लेकर बातचीत सही दिशा में चल रही है। इसके साथ ही कुछ 'निष्पक्ष एवं न्यायपूर्ण' बहुपक्षीय समझौतों पर भी भारत की नजर है।

गोयल ने शनिवार को 27वें व्हार्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए यह बात कही। फोरम को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि एफटीए संपन्न करने को लेकर भारत की बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारत की नजर एक या दो बहुपक्षीय व्यापार समझौतों पर भी है। हमें उम्मीद है कि इनसे हमें लाभ हो सकता है।

दरअसल, भारत ने वर्ष 2022 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौता लागू कर इन देशों के साथ द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश को बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। इसके अलावा ब्रिटेन, कनाडा और यूरोपीय संघ के साथ भी एफटीए को लेकर बातचीत का दौर जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story