शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 231 अंक लुढ़का

WhatsApp Channel Join Now
शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 231 अंक लुढ़का


नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भी शेयर बाजार में गिरावट का रुख है। हरे निशान पर खुलने के बावजूद शेयर बाजार निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव रखने में कामयाब नहीं रहा। बिकवाली और मुनाफावसूली के हावी होने से दोनों प्रमुख सूचकांक में गिरावट जारी है।

फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 230.74 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 59,727.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 63.60 अंक यानी 0.36 फीसदी फिसलकर 17,794.60 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

बाजार में शुरुआती कारोबार में ही एचसीएल और एचडीएफसी जैसी कंपनियों में बिकवाली देखने को मिल रही है। दिसंबर तिमाही के आंकड़े जारी होने के बाद एचसीएल के शेयरों में 1.5 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। हालांकि, टाटा स्टील और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में तेजी है।

निवेशकों ने दबाव के बावजूद टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, यूपीएल और ग्रासिम इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयर लगातार खरीदारी से टॉप गेनर की सूची में आ गए है। वहीं, दूसरी ओर आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और बीपीसीएल जैसी कंपनियों में बिकवाली से इनके शेयर टॉप लूजर में शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स 147.47 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 59,958.03 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 37.50 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 17,858.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story