एफसीआई 1 फरवरी से ई-नीलामी के जरिए बेचेगा 25 लाख टन गेहूं
-एक फरवरी से थोक खरीदारों के लिए 25 लाख टन गेहूं की ई-नीलामी
-गेहूं की नीलामी की एक फरवरी को शुरू होगी, जो 15 मार्च तक चलेगी
नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स)। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) थोक उपभोक्ताओं को 25 लाख टन गेहूं बेचने की योजना बना रहा है। इसके लिए एफसीआई एक फरवरी से 2,350 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य और ढुलाई लागत के साथ साप्ताहिक ई-नीलामी शुरू करेगा।
उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि एफसीआई थोक उपभोक्ताओं को 25 लाख टन गेहूं बेचेगा। एफसीआई एक फरवरी से 2,350 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य और ढुलाई लागत के साथ इसकी ई-नीलामी शुरू करेगा। ये नीलामी साप्ताहिक आधार पर प्रत्येक बुधवार को होगी। पहली नीलामी एक फरवरी को शुरू होगी, जो 15 मार्च तक चलेगी।
इससे पहले गेहूं और गेहूं के आटे की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए खुली बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत अपने बफर स्टॉक से 30 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचने की खबर आई थी। एफसीआई इस 30 लाख टन में से ई-नीलामी के जरिए आटा चक्की जैसे थोक उपभोक्ताओं को 25 लाख टन गेहूं बेचेगा।
भारतीय खाद्य निगम गेहूं की पेशकश 2,350 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य और भाड़ा शुल्क के साथ करेगा। एक खरीदार अधिकतम 3,000 टन और न्यूनतम 10 टन तक की मात्रा के लिए बोली लगा सकता है। वहीं, दो लाख टन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को और तीन लाख टन अन्य संस्थानों और राज्य सार्वजनिक उपक्रमों को गेहूं को आटे में बदलने के लिए रियायती दर पर दिया जाएगा। इसे 29.50 रुपये प्रति किलो की अधिक दर पर बेचने की अनुमति नहीं होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।