ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन करेगी अपने 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी

WhatsApp Channel Join Now
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन करेगी अपने 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी


नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स)। दुनिया में मंदी के बादल मंडराने लगे हैं। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने नये साल में अपने कर्मचारियों की छंटनी की योजना को बढ़ाकर करीब दोगुना कर दिया है। कंपनी ने करीब 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एंडी जेसी ने कर्मचारियों को भेजे एक नोट में कहा कि प्रभावित कर्मियों को 18 जनवरी से इसकी सूचना दी जाएगी। इस बार कंपनी के सीईओ ने खुद सामने आकर कहा कि लागत घटाने के लिए करीब 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। इससे पहले कंपनी ने 10 हजार कर्मचारियों को निकालने की बात कही थी।

अमेजन के सीईओ ने अपने कर्मचारियों को भेजे नोट में कहा है कि कारोबार पर हुए असर के बीच कंपनी की लागत घटाने के लिए छंटनी जरूरी हो गई है। इसके लिए जिन कर्मचारियों को निकाला जा रहा है, उन्हें 18 जनवरी से इसकी सूचना मिलनी शुरू हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि यह छंटनी कंपनी में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की करीब 6 फीसदी रहेगी। अमेजन में फिलहाल कॉरपोरेट वर्कफोर्स के तौर पर तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story