दो हजार रुपये के 97.62 फीसदी नोट बैंकों में आए वापस: आरबीआई

दो हजार रुपये के 97.62 फीसदी नोट बैंकों में आए वापस: आरबीआई
WhatsApp Channel Join Now
दो हजार रुपये के 97.62 फीसदी नोट बैंकों में आए वापस: आरबीआई


कहा-अब केवल 8470 करोड़ रुपये के नोट चलन में मौजूद

नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। देश में चलन में मौजूद 2000 रुपये मूल्य के नोट का 97.62 फीसदी बैंकों के पास वापस आ चुका है। दो हजार रुपये के बैंक नोट अभी लीगल टेंडर (कानूनी निविदा) बने रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यह जानकारी दी है।

आरबीआई ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि 19 मई, 2023 तक बाजार में प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोटों का 97.62 फीसदी बैंकों के पास वापस आ चुका है। रिजर्व बैंक के मुताबिक 29 फरवरी, 2024 को कारोबार बंद होने के बाद प्रचलन में मौजूद दो हजार रुपये के नोटों का मूल्य घटकर अब 8,470 करोड़ रुपये रह गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि 2,000 रुपये के बैंक नोट लीगल टेंडर (कानूनी निविदा) बने रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि 19 मई, 2023 को बाजार में प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल वैल्यू 3.56 लाख करोड़ रुपये था। आरबीआई ने उसी दिन दो हजार रुपये के बैंक नोटों की वापसी की घोषणा की थी। आरबीआई के मुताबिक बाजार में मौजूद दो हजार रुपये के नोट इंडिया पोस्ट के माध्यम से रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story