पीएम गति शक्ति की बैठक में 100 परियोजनाओं की हुई समीक्षा: वाणिज्य मंत्रालय

पीएम गति शक्ति की बैठक में 100 परियोजनाओं की हुई समीक्षा: वाणिज्य मंत्रालय
WhatsApp Channel Join Now


पीएम गति शक्ति की बैठक में 100 परियोजनाओं की हुई समीक्षा: वाणिज्य मंत्रालय


नई दिल्ली, 05 दिसंबर (हि.स.)। पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) के नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी) की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित 61वीं बैठक में 100 महत्वपूर्ण अवसंरचना परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में मुताबिक ये बैठक पीएम गतिशक्ति योजना के दो साल पूरा होने के अवसर पर एक दिसंबर को आयोजित की गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) की विशेष सचिव (लॉजिस्टिक्स) सुमिता डावरा ने की।

मंत्रालय के मुताबिक बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, रेल मंत्रालय, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, दूरसंचार विभाग, औषध विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन तथा डेयरी मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय, राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (एनआईसीडीसी), नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय एवं नीति आयोग सहित संबंधित मंत्रालयों/विभागों के 60 से ज्यादा अधिकारियों ने भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अवसंरचना परियोजनाओं के महत्वपूर्ण अन्तरों की पहचान करने और प्राथमिकता देने में विभिन्न मंत्रालयों को सुविधा प्रदान की है। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट में पत्तन, कोयला, इस्पात, उर्वरक और खाद्यान्न क्षेत्रों के लिए पहली और अंतिम मील तक परिवहन संपर्क सुविधा से जुड़े एक सौ महत्वपूर्ण परिवहन अवसंरचना परियोजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story