एयरटेल नेटवर्क पर 5जी ग्राहकों की संख्या एक करोड़ के पार

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड के नेटवर्क पर 5जी ग्राहकों की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। कंपनी की तरफ से यह जानकारी दी गई है।

एयरटेल ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उसके नेटवर्क पर 5जी ग्राहकों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है। कंपनी के मुताबिक वह मार्च, 2024 के अंत तक देश के सभी कस्बों और महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों तक एयरटेल हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस 5जी को पहुंचाने के लिए बेहतर स्थिति में है।

कंपनी ने बताया कि उसके नेटवर्क पर 5जी कनेक्शन लेने वालों की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। एयरटेल नवंबर, 2022 में पहली और एकमात्र परिचालक कंपनी थी, जिसके नेटवर्क पर 5जी की वाणिज्यिक शुरुआत के बाद ग्राहकों की संख्या 30 दिनों में 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी।

उल्लेखनीय है कि देश में द्रुत गति की 5जी सर्विस की शुरुआत एक अक्टूबर, 2022 को हुई थी। एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने अपनी कंपनी की 5जी सर्विस की लॉन्चिंग देश के आठ शहरों से किया था। कंपनी ने उस वक्त कहा था कि एयरटेल मार्च 2024 तक देश के हर कोने में 5जी सर्विस पहुंचा देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story