पांच कंपनियों ने लिस्टिंग के जरिए दी स्टॉक मार्केट में दस्तक, सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स ने पहले दिन ही कराया डबल का मुनाफा

WhatsApp Channel Join Now
पांच कंपनियों ने लिस्टिंग के जरिए दी स्टॉक मार्केट में दस्तक, सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स ने पहले दिन ही कराया डबल का मुनाफा


पांच कंपनियों ने लिस्टिंग के जरिए दी स्टॉक मार्केट में दस्तक, सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स ने पहले दिन ही कराया डबल का मुनाफा


- सुस्त लिस्टिंग से फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल ने निवेशकों को किया निराश

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (हि.स.)। मिडिल ईस्ट में जारी तनाव के बीच घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार उतार चढ़ाव बना रहा। इसी दौरान आज 5 कंपनियों ने लिस्टिंग के जरिए शेयर बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आज लिस्ट होने वाली 5 में से 4 कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के साथ ही अपने निवेशकों को मुनाफा दिलाने में सफल रहे, जबकि 1 कंपनी का शेयर लिस्टिंग के बाद गिरावट का शिकार हो गया।

इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी सहस्त्र इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस के शेयर की आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर जोरदार एंट्री हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 283 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे लेकिन आज इनकी लिस्टिंग 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 537.70 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में ये शेयर उछल कर 564.55 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। इस तरह आईपीओ निवेशकों के पैसे पहले दिन ही लगभग डबल हो गए। कंपनी के आईपीओ को ओवरऑल 122.06 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन में 100.80 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 260.46 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 74.85 गुना सब्सक्रिप्शन आया था।

इसी तरह रीसाइकिल्ड पॉलिएस्टर स्टेपल फाइबर और रीसाइकिल्ड पैलेट्स बनाने वाली कंपनी दिव्यधन रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज के शेयर ने भी आज आईपीओ निवेशकों को बढ़िया मुनाफा कराया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 64 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे लेकिन आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग 31.25 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 84 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने से ये शेयर थोड़ी ही देर में 88.20 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। इस तरह आईपीओ निवेशक पहले दिन ही 37.81 प्रतिशत के मुनाफे में रहे। दिव्यधन रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज के 24.17 करोड़ रुपये के आईपीओ को इन्वेस्टर्स की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसके कारण ये ओवरऑल 40.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 37.76 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी।

आज लिस्ट होने वाली तीसरी कंपनी पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री में कारोबार करने वाली कंपनी नेक्सस पेट्रो इंडस्ट्रीज रही। कंपनी के शेयर आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 20 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। आईपीओ के तहत कंपनी ने 105 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे लेकिन आज इनकी लिस्टिंग 126 रुपये के भाव पर हुई। लिस्टिंग के तुरंत बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर 132 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। नेक्सस पेट्रो इंडस्ट्रीज का 19.43 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 से 30 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ को 8.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

आज ही वेल्डिंग कंज्यूमेबल वियर प्लेट, पार्ट्स और हेवी मशीनरी बनाने वाली कंपनी डिफ्यूजन इंजिनियर्स ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के जरिए जोरदार दस्तक दी। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 168 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे लेकिन आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर उनकी 188 रुपये के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 193.50 रुपये के स्तर पर लिस्टिंग हुई। इस तरह आईपीओ निवेशकों को कारोबार की शुरुआत होते ही लगभग 15 प्रतिशत लिस्टिंग गेन का फायदा मिल गया। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से कंपनी के शेयर में और तेजी आ गई, जिसके कारण थोड़ी ही देर में बीएसई पर ये शेयर 197.35 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया।

आज लिस्ट होने वाली कंपनियों में से फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल की लिस्टिंग काफी सुस्त रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयर सिर्फ 5 प्रतिशत के प्रीमियर के साथ लिस्ट हुए। आईपीओ के तहत कंपनी ने 108 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे जबकि आज इनकी लिस्टिंग 113 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये शेयर आईपीओ प्राइस 108 रुपये से भी नीचे गिरकर 107.50 रुपये के स्तर तक लुढ़क गया। इस तरह आईपीओ आईपीओ निवेशकों को जो 5 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिला था, वो भी खत्म हो गया।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story