देश में 15 मार्च तक 280.79 लाख टन चीनी का हुआ उत्पादन: इस्मा
-चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में 340 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान
नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। देश में चालू चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में 15 मार्च तक मामूली गिरावट के साथ 280.79 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। इससे पिछले चीनी विपणन वर्ष की समान अवधि में 282.60 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। चीनी मिलों के संगठन इंडियन शुगर मिल एसोसिएशन (इस्मा) ने यह जानकारी दी है।
इंडियन शुगर मिल एसोसिएशन ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में 15 मार्च तक चीनी का उत्पादन 280.79 लाख टन रहा है। पिछले चीनी विपणन वर्ष की इसी अवधि में 282.60 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस तरह अबतक चीनी के उत्पादन में 1.81 लाख टन कम चीनी का उत्पादन हुआ है। इस्मा ने कहा कि मौजूदा चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में 15 मार्च, 2024 तक देशभर में चालू चीनी मिलों की संख्या 371 थी जबकि पिछले चीनी विपणन वर्ष के इसी तिथि पर 325 चीनी मिलें संचालित थीं।
इस्मा के मुताबिक उत्तर प्रदेश में चालू चीनी विपणन वर्ष में अबतक 88.40 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जबकि इससे पिछले चीनी विपणन वर्ष की इसी अवधि तक 79.63 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। हालांकि, महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन मामूली गिरावट के साथ 100.50 लाख टन रह गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 101.92 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। कर्नाटक में यह 53.50 लाख टन से घटकर 47.55 लाख टन रह गया है। चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।
उल्लेखनीय है कि इस्मा ने पिछले हफ्ते सितंबर में समाप्त होने वाले चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में चीनी के सकल उत्पादन अनुमान को 9.5 लाख टन बढ़ाकर 340 लाख टन कर दिया है। केंद्र सरकार ने पिछले महीने अक्टूबर, 2024 से शुरू होने वाले चीनी विपणन वर्ष 2024-25 के लिए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 25 रुपये बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।