लिस्टिंग के जरिए 2 कंपनियों की स्टॉक मार्केट में दस्तक, फायदे में रहे आईपीओ निवेशक

WhatsApp Channel Join Now
लिस्टिंग के जरिए 2 कंपनियों की स्टॉक मार्केट में दस्तक, फायदे में रहे आईपीओ निवेशक


नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज दो कंपनियों ने लिस्टिंग के जरिए दस्तक दी। दोनों ही कंपनियों के शेयर आज प्रीमियम के साथ लिस्ट होने में सफल रहे। हालांकि दोनों शेयरों में आज उतार-चढ़ाव होता रहा। इसके बावजूद अंततः आईपीओ निवेशक फायदे में रहे।

रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का शेयर आज 10 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ लिस्ट होने में सफल रहा। आईपीओ के तहत कंपनी ने 95 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे लेकिन आज इसकी लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 103.20 रुपये के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 105 रुपये के स्तर पर हुई। दिन के कारोबार में ये शेयर उछल कर 120.99 रुपये तक पहुंचा, वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 100.36 रुपये के स्तर तक गोता भी लगाया। पूरे दिन के कारोबार के बाद ये शेयर 11.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 106.36 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का 264.10 करोड़ रुपये का आईपीओ 8 से 10 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को इन्वेस्टर्स की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिसके कारण ये ओवरऑल 7.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 173.85 करोड रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 95 लाख शेयर की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री की गई है।

आज ही केमिकल की सप्लाई करने वाली कंपनी शिव टेक्सकेम के शेयर ने भी घरेलू शेयर बाजार में धांसू एंट्री की। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 166 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे लेकिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर आज इसकी लिस्टिंग 43.98 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 239 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग होने के तुरंत बाद में बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये शेयर 227.05 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर आ गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से इस शेयर ने शानदार रिकवरी की और थोड़ी देर में ही 250.95 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को आज के कारोबार से 51.17 प्रतिशत का फायदा हो गया।

शिव टेक्सकेम का 101.35 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 8 से 10 अक्टूबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला, जिससे ये ओवरऑल 156.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 86.70 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन 455.58 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 68.27 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 61,05,600 नए शेयर जारी हुए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और आम कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story