फ्लाई ऐश के निपटान के लिए 13 थर्मल पावर प्‍लांट को 19 कोयला खदानें आवंटित

WhatsApp Channel Join Now
फ्लाई ऐश के निपटान के लिए 13 थर्मल पावर प्‍लांट को 19 कोयला खदानें आवंटित


नई दिल्‍ली, 09 जुलाई (हि.स.)। कोयला मंत्रालय ने थर्मल पावर प्लांट द्वारा उत्पन्न फ्लाई ऐश के उचित निपटान के लिए 13 थर्मल पावर प्‍लांट को 19 कोयला खदानें आवंटित की हैं। मंत्रालय ने कोयला खदानों के रिक्‍त स्‍थानों को आवंटित करके फ्लाई ऐश के उचित निपटान के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है।

कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि फ्लाई ऐश निपटान के लिए थर्मल पावर प्लांट को 19 कोयला खदानें आवंटित की गई हैं। इस संबंध में कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव की अध्यक्षता में 2023 में एक केंद्र स्तरीय कार्यसमूह (सीएलडब्ल्यूजी) का गठन किया गया था। इसके तहत इच्छुक ताप बिजली संयंत्र (टीपीपी) केंद्रीय बिजली प्राधिकरण (सीईए) के समक्ष खदानों के रिक्त स्थानों के आवंटन के लिए आवेदन करते हैं, जिसके बाद सीएलडब्ल्यूजी की बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा की जाती है।

मंत्रालय ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत 13 टीपीपी को कुल 19 खदानें आवंटित की गई हैं। इन आवंटन से फ्लाई ऐश निपटान से जुड़ी पर्यावरणीय चिंताओं का समाधान होता है और कोयला खनन क्षेत्र के भीतर टिकाऊ व्यवहार को बढ़ावा देता है।

गौरतलब है कि फ्लाई ऐश में सभी प्रकार की राख शामिल हैं, जो कोयला खदान से निकलती हैं। इनमें इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रीसिपिटेटर ऐश, ड्राई फ्लाई ऐश, बॉटम ऐश, तालाब की राख और टीले की राख। सिलिकॉन डाइऑक्साइड, कैल्शियम ऑक्साइड और एल्युमिनियम ऑक्साइड से भरपूर होने के कारण इनका विभिन्न गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/प्रजेश शंकर

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story