लाइवस्ट्रीमिंग फीचर शुरू करने की तैयारी में है नेटफ्लिक्स

डेडलाइन के मुताबिक, नेटफ्लिक्स अपने अनस्क्रिप्टेड शो और स्टैंडअप सीरीज से इस फीचर को शुरू करने के शुरूआती चरण में है।
नेटफ्लिक्स फिर इस फीचर के जरिये लाइव वोटिंग को भी शुरू कर सकता है। वह अपने आने वाले टैलेंट शोज डांस 100 में भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।
अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह फीचर कब से शुरू हो जायेगा।
हाल ही एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि नेटफ्लिक्स टीवी शो और मूवीज में एड दिखाने की योजना में तेजी लाने पर विचार कर रहा है। वह साल के अंत तक इसे शुरू कर सकता है।
--आईएएनएस
एकेएस/एसकेपी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।