एपीडा ने नॉर्थ ईस्ट ऑर्गेनिक कॉन्क्लेव कम बायर-सेलर मीट का आयोजन किया

WhatsApp Channel Join Now
एपीडा ने नॉर्थ ईस्ट ऑर्गेनिक कॉन्क्लेव कम बायर-सेलर मीट का आयोजन किया


नई दिल्‍ली, 20 जनवरी (हि.स)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने असम से कृषि निर्यात को मजबूत करने के लिए ऑर्गेनिक कॉन्क्लेव-कम-बायर सेलर मीट का आयोजन किया। एपीडा बायर सेलर मीट में 30 से ज्‍यादा एक्सपोर्टर्स, 9 इंपोर्टर्स और 50 किसान उत्पादक कंपनियों (एफपीसी) ने हिस्सा लिया।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि एपीडा ने सोमवार को असम सरकार के सहयोग से गुवाहाटी में एक ऑर्गेनिक कॉन्क्लेव-कम-बायर सेलर मीट का आयोजन किया। असम सरकार के कृषि, बागवानी और उत्पाद शुल्क मंत्री, अतुल बोरा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का मकसद कृषि निर्यात संबंधों को मज़बूत करना और असम के कृषि और प्रोसेस्ड खाद्य उत्पादों के लिए बाज़ार तक पहुंच को बेहतर बनाना था।

इस कॉन्क्लेव में असम के 30 से ज्‍यादा एक्सपोर्टर्स, 9 इंपोर्टर्स और लगभग 50 किसान उत्पादक कंपनियां (एफपीसी) ने हिस्सा लिया। बायर सेलर मीट ने बिजनेस-टू-बिजनेस बातचीत के लिए एक स्ट्रक्चर्ड प्लेटफॉर्म दिया, जिससे स्टेकहोल्डर्स को ट्रेड के मौके तलाशने और घरेलू और इंटरनेशनल खरीदारों के साथ लंबे समय की पार्टनरशिप बनाने में मदद मिली। असम, अपनी समृद्ध कृषि-जलवायु विविधता के साथ, कई तरह की एक्सपोर्ट-पोटेंशियल वाली चीज़ें पैदा करता है।

मंत्रालय के मुताबिक असम जोहा चावल और अलग-अलग नॉन-बासमती स्पेशल चावल की किस्मों के अलावा, केला, अनानास, मैंडरिन संतरा, असम नींबू, ऑर्गेनिक अदरक, हल्दी, काली मिर्च जैसे फल और सब्जियां, साथ ही बागवानी और अन्य ऑर्गेनिक उत्पादों की एक बड़ी रेंज, राज्य को ग्लोबल एग्रीकल्चर मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के मज़बूत मौके देती है।

उल्‍लेखनीय है कि असम ऑर्गेनिक कॉन्क्लेव-कम-बायर सेलर मीट एपीडा के उन लगातार प्रयासों को दिखाता है, जिनके तहत क्षेत्रीय ताकतों को भारत की कृषि-निर्यात ग्रोथ स्टोरी में शामिल किया जा रहा है और साथ ही असम को हाई-वैल्यू और टिकाऊ कृषि निर्यात में एक मुख्य योगदानकर्ता के तौर पर स्थापित किया जा रहा है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story