उत्तराखंड : सिडकुल में होगा विशाल फार्मा और लैब एक्सपो का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now


उत्तराखंड : सिडकुल में होगा विशाल फार्मा और लैब एक्सपो का आयोजन


हरिद्वार, 30 जनवरी (हि.स.)। बाहरी निवेशकों को आमंत्रित करने और फार्मा उद्योग को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के सिडकुल, हरिद्वार में सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन और एमटेक इंडिया के सौजन्य से एक विशाल फार्मा और लैब एक्सपो किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 2 फरवरी और समापन 4 फरवरी को किया जाएगा।

सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता में बताया कि सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड और एमटेक इंडिया उक्त एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है। जिसका उद्देश्य उत्तराखंड में बाहर के उद्योगों, निवेशकों को आमंत्रित करना है। पिछले वर्ष भी यह आयोजन किया गया था, जिसने फार्मा उद्योग को बढ़ाने में अमूल्य योगदान दिया है।

सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के मीडिया समन्वय समिति के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि आगामी 2 अप्रैल को विशाल फार्मा और लैब एक्सपो के उद्घाटन के साथ दूसरे सत्र में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से एमएसएमई की स्कीमों पर एक सेमिनार भी होगा।

इसके अलावा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का स्टार्ट अप एंड नीड आफ इनक्यूबेशन सेंटर, कमलेंद्र रफी का पेशेंट एडवांटेज इन नैनो माइक्रोटेक्नोलॉजी पर भी सेमिनार रखा गया है। एचडीएफसी बैंक एमएसएमई आउटर इन कार्यक्रम और इंडस्ट्रियल सेफ्टी पर एक ट्रेनिंग सेशन का आयोजन करेगा।

स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ मोहिंदर आहूजा ने बताया कि इस औद्योगिक प्रदर्शनी में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की और क्वांटम यूनिवर्सिटी सहयोग करेंगे।

उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में स्पेनको बायोटेक, अगिंलेंट टेक्नोलॉजी रेमी, चार्ल्स रिवर, पतंजलि, एलसीजीसी, डेक्कन, एवियंस इन्नोवेशंस, लैब इंडिया, माना इक्विपमेंट, पोस्टों, साईं मैच, तब पैक सहित एक सौ उद्योग भाग ले रहे हैं।

प्रदर्शनी में आयुष मंत्रालय, उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, उद्योग निदेशालय, हार्टिकल्चर विभाग की स्टाल लगेगी। इसके साथ रुड़की, भगवानपुर, काशीपुर, कोटद्वार,उधम सिंह नगर से भी उद्योगपति प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस मौके पर आरसी जैन, रंजीत जालान, अजय जैन, जतिन अग्रवाल, निखिल गोयल, सीए आशुतोष पांडेय, सुमित अग्रवाल, अमित जालान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story