टीमवर्क आर्ट्स ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 की थीम को किया प्रस्तुत
जयपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 17वें संस्करण की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 1-5 फरवरी 2024 को गुलाबी नगरी जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में किया जाएगा।
आइकोनिक फेस्टिवल के प्रोड्यूसर टीमवर्क आर्ट्स ने द कोरर्म में एक विशेष शाम का आयोजन किया। जिसमें शहर की प्रसिद्ध हस्तियों,फेस्टिवल के वक्ताओं और श्रोताओं ने हिस्सा लिया। फेस्टिवल ने वर्ष 2024 संस्करण के लिए क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स को अपना ऑफिशियल बुकस्टोर घोषित किया। इस शाम में फेस्टिवल के प्रोग्राम और फेस्टिवल से जुड़ने वाली अन्य अनेक चीजों के साथ ही एक विशेष वार्ता बेस्टसेलिंग लेखक, राजनयिक और नेहरु सेंटर, लंदन के डायरेक्टर, अमीश और फेस्टिवल के प्रोडूसर संजॉय के. रॉय के बीच आयोजित की गई। उन्होंने मिथक की भूमिका और महत्ता पर चर्चा की। बाद में शानदार जैज़ व्लादिमीरतरावोस और सक्सो फोनिस्ट लिउदास मोक्कुनिअस ने प्रस्तुति दी।
लेखक,इतिहासकार और फेस्टिवल के को-डायरेक्टर विलियम डेलरिम्पल ने कहा कि “हर साल हम जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को पहले से और बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं, और 2024 अब तक के सबसे बेहतरीन लाइन-अप के साथ हाज़िर हैं। यह पूरी तरह से शानदार होने वाला है और किसी भी हालत में इसमें शामिल होने का मौका गंवाना नहीं चाहिए।
टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोड्यूसर, संजॉय के. रॉय ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हम लोगों को कहानियों के माध्यम से प्रेरित करते हैं। ये एक ऐसा अवसर होता है, जब आप एक ही साथ कला, ज्ञान और नई खोजों को देख सकते हैंद्य ये सही मायनों में साहित्य का उत्सव है।
क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स के सीईओ आकाश गुप्ता ने कहा कि जेएलएफ का बुकस्टोर पार्टनर बनने पर क्रॉसवर्ड को गर्व है। हमारा मकसद भारत में रीडरशिप को बढ़ाना है। किताबों की महत्ता को समझने और उन्हें महसूस करने के लिए ये फेस्टिवलबेस्ट है। ये पार्टनर शिप एक परफेक्ट मैच है, और हम दोनों का ही विजन है साहित्यद जेएलएफ 2024 में धूम मचाने के लिए हम तैयार हैं।
द कोरम की प्रोग्रामिंग डायरेक्टर सलोनी पुरी ने कहा कि 2006 में जब इस फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी, वह तभी से इससे जुड़ी हुई है। इनका वैविध्यपूर्ण प्रोग्राम देश की संस्कृति का प्रतिबिम्ब है। कोरम और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल दोनों में ही एक चीज कॉमन है। विचारों, संवाद और कल्पना के लिए उनका जुनून द्य मुंबई प्रीव्यू में उनका पार्टनर बनना हमारे लिए ख़ुशी का पल है।
इस सम्मोहक शाम में, फेस्टिवल के ‘कुम्भ’ के 17वें संस्करण से जुड़े कुछ खास विषयों पर भी प्रकाश डाला गया। चूँकि कला व संस्कृति हमेशा से ही इस फेस्टिवल का मुख्य विषय रहा है, तो इस साल भी देश के सबसे महान कलाकार, राजा रवि वर्मा की कला पर रचित, गणेश वी. शिवा स्वामी की छह वॉल्यूम की सीरिज, राजा रवि वर्मारू एन एवर लास्टिंग इंप्रिंट का विमोचन किया जाएगा। एक अन्य सत्र में, म्यूजियम क्यूरेटर, आर्ट इतिहासकार और कैम्ब्रिज में फिट्ज़विलियम म्यूजियम के डायरेक्टर, लुके सिसोंएक खोजी और वैज्ञानिक के तौर पर लेओनार्दाे दा विन्ची की उपस्थिति पर बात करेंगे। सिसों की बहुप्रशंसित कृति,लेओनार्दाे दा विन्ची-पेंटरएट द कोर्ट ऑफ़ मिलान, पुनर्जागरण काल के इस महान कलाकार की कला को समझने का प्रयास करती है।
जीवनियों पर आधारित एक सत्र में, फिल्म समीक्षक और लेखिका शुभ्रा गुप्ता की किताब, इरफ़ान ए लाइफ इन मूवीज पर चर्चा होगी। इस संकलन मेंस्वर्गीय अभिनेता के समकालीन कलाकारों से बात करके उनकी स्मृतियों को एकत्र करने का प्रयास किया गया है। सत्र में इरफ़ान खान की पत्नी और थिएटर अदाकारा सुतपासिकदर और फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज से संवाद में इरफ़ान के जीवन और उनके काम से जुड़े सुनहरे दौर को जीवंत किया जाएगा।
पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित लेखक केयबर्ड एक अन्य सत्र में अपने लेखन और साहित्यिक सफ़र की बात करेंगे। स्वर्गीय मार्टिनजे.शेर्विन के साथ सह-लेखन में लिखी,बर्ड की किताब,अमेरिकन प्रोमिथेउस ने क्रिस्टो फरनोलन को बहुचर्चित फिल्म ओपेन हाइमर बनाने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।