जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल एक फरवरी से: 17 वें संस्करण में होगा प्राचीनता और नवीनता का अद्भुत संगम

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल एक फरवरी से: 17 वें संस्करण में होगा प्राचीनता और नवीनता का अद्भुत संगम


जयपुर, 27 सितंबर (हि.स.)। आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 एक बार फिर अपने श्रोताओं का स्वागत करने के लिए तैयार है। विचारों और चर्चाओं के यह मंच हर साल देश और दुनिया के श्रेष्ठ वक्ताओं को विविध विषयों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित करता है। वर्ष 2024 में इस आइकोनिक फेस्टिवल के 17 साल पूरे होने जा रहे हैं। टीमवर्क आर्ट्स ने धरती के सबसे बड़े साहित्यिक शो के 17वें संस्करण की तारीखों की घोषणा की। यह फेस्टिवल 2024 में होटल क्लार्क्स आमेर जयपुर में 1 से 5 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोड्यूसर संजॉय के. रॉय ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित वक्ता समकालीन समाज की जटिलताओं और चुनौतियों पर अपने विचार रखेंगे। हर साल की तरह इस साल भी फेस्टिवल अपने मूल आदर्श के प्रति दृढ़ है। एक ऐसा लोकतान्त्रिक मंच प्रस्तुत करना जहाँ हर कोई अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हो। इस पांच दिवसीय फेस्टिवल में 4 वेन्यु पर 300 से अधिक वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे। साथ ही 2024 में विविध भारतीय भाषाएं वैश्विक मंच पर अपनी कहानी, अपनी संस्कृति को बयां करेंगीद्य फेस्टिवल में असमी, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, उर्दू सहित कई अन्य भाषाओँ की उपस्थिति रहेगी।

टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोडूसर संजॉय के. रॉय ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 17वें संस्करण का फोकस इंडियन लिटरेचर और भाषाओं के वैविध्य पर रहेगा। कई जाने-माने लेखक इस संस्करण का हिस्सा बनेंगे। जैसे साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखिका मृदुला गर्ग, प्रमुख असमी लेखिका अनुराधा शर्मा पुजारी, तमिल और मलयालम के लेखक बी. जय मोहन, मशहूर लेखक आनंद नीलकंठन और कल्पना रैना, इंटरनेशनल लेखकों में पुरस्कृत इतिहासकार मैरी बियर्ड, यात्रा लेखक कोलिन थुब्रों और अनुवादक टॉम हॉलैंड फेस्टिवल में अपने विचार व्यक्त करेंगे।

लेखिका, प्रकाशक और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की को-डायरेक्टर नमिता गोखले ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 2024 संस्करण दुनिया भर के पाठकों के लिए विचारों, किताबों और लेखकों की एक प्रत्यक्ष लाइब्रेरी होगा। कल्पना और तथ्य, काव्य और संगीत, बहस और चर्चाएं आपके स्वागत के लिए तैयार हैं, साथ ही विविध क्षेत्रों से आए वक्ता और कलाकार भीद्य प्राचीनता और नवीनता को साथ में लिए ये एक अद्भुत संस्करण होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story