जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 19 से 23 जनवरी को

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 19 से 23 जनवरी को


जयपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। दुनिया का सबसे बड़ा साहित्यिक उत्सव जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल एक बार फिर से गुलाबी नगरी में दस्तक देने वाला है। जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में 19-23 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले उस फेस्टिवल में साहित्य, किताबों और विचारों की धूम रहेगी।

अपने 16वें संस्करण में यह आइकोनिक फेस्टिवल दुनिया भर के श्रेष्ठ वक्ताओं के साथ विभिन्न विचारों, मतों, संगीत, कला, व्यंजन और कारीगरी की अनुपम छटा प्रस्तुत करेगा। फेस्टिवल में 5 वेन्यू और 250 से ज्यादा वक्ताओं के माध्यम से सभी भारतीय भाषाओं और अनेकों विदेशी भाषओँ का प्रतिनिधित्व किया जायेगा। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी ये फेस्टिवल अपने अनोखे प्रोग्राम से सुसज्जित है, जिसमें कथा, कथेतर, व्यंजन, इतिहास, करंट अफेयर्स और राजनीति, एआई और तकनीक, अनुवाद, काव्य, संगीत, भाषाओँ, जलवायु संकट, मेडिसिन और स्वास्थ्य, क्रिप्टो करेंसी और अर्थव्यवस्था तक के विशषज्ञ शामिल रहेंगे।

साहित्य का कुम्भ एक बार फिर से जयपुर में लेखकों, चिंतकों, मानववादियों के कारवां के साथ शब्दों की ताकत का जश्न मनाने को हाज़िर है। इस साल फेस्टिवल में शामिल होने वाले कुछ प्रमुख नाम हैं: अब्दुलरज़ाक गुरनाह, अनामिका, एंथनी साटिन, अशोक फेर्रे अश्विन सांघी, अविनो किरे, बेर्नार्दीन एवारिस्तो, शिगोज़ी ओबिओमा, डेज़ी रॉकवेल, दीप्ति नवल, होवार्ड जैकबसन, जैरी पिंटो, मनिल सूरी, कैटी कितामुरा, मार्टिन पुकनेर, मेर्वे एमरे, नोवायलेट बुलावायो, राणा सफवी, रुथ ओज़ेकी, सथनाम संघेरा, शेहान करुनातिलक, तनुज सोलंकी, वाहुनी वारा, विन्सेंट ब्राउन और वीर संघवी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story